कहां हैं सैंटा क्लॉस की कब्र? सेंट निकोलस को सैंटा का किरदार निभाने वाला माना जाता है बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैंटा का जन्म यूरोप के मायरा शहर में हुआ था और मौत भी मायरा शहर में ही हुई थी मायरा शहर आयरलैंड के किलकेनी शहर से दक्षिण में 20 किलोमीटर दूर है इतिहासकारों के मुताबिक, सैंटा की कब्र कहां है इसे लेकर कुछ साफ नहीं है कुछ लोगों का मानना हैं कि तुर्की के अंतलाया के सेंट निकोलस चर्च में सैंटा का मकबरा है इसके अलावा कुछ लोग मानते हैं कि सैंटा के शव को चोरी कर लिया गया था चोरी किए गए शव को इटली के बरी में दफनाया गया था कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि सैंटा के शव से उनकी चीजें छीनकर बेच दी गई होंगी वहीं कुछ का मानना है कि सैंटा की चीजें तोहफें में दे दी गई होंगी