लंबे वक्त तक काम करने के बाद थकावट होना तो लाजमी है लेकिन कई बार भरपूर नींद लेने के बाद भी थकावट महसूस होती है यह एक तरह का सिंड्रोम होता है, इसे क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम कहते हैं क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम जिसे मायलजिक इंसेफलाइटिस भी कहा जाता है इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को हर रोज जरूरत से ज्यादा थकान महसूस होती है इसके साथ ही नींद का आना, दर्द, सुस्ती, आलस बना रहता है जब ये बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो इससे फाइब्रोमाइली्जिया कहते हैं यह समस्या किसी भी उम्र के महिला या पुरुष में हो सकती है सबसे ज्यादा प्रभावित 20 से 40 साल की महिलाएं होती हैं इसकी चपेट में आने पर आपको लगातार छह महीनों तक ऐसा महसूस हो सकता है.