CID फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है CID के फ्रेडरिक्स ने कांदिवली के तुंगा अस्पाल में आखिरी सांस ली सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12 बजकर 8 मिनट पर एक्टर का निधन हुआ एक्टर का निधन 57 साल की उम्र में हुआ है दिनेश फड़नीस 30 नवंबर से कई ऑर्गन खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे दिनेश फड़नीस को गंभीर हालत की वजह से वेंटिलेंटर पर रखा गया था बोरिवली के दौलत नगर में दिनेश फड़नीस का अंतिम संस्कार किया जाएगा दिनेश फड़नीस 1998 में CID शो के साथ जुड़े थे CID में दिनेश फड़नीस ने फ्रेडरिक्स का किरदार 20 सालों तक निभाया फ्रेडरिक्स के रोल के लिए दिनेश फड़नीस को हमेशा याद किया जाएगा