भारत एक ऐसा देश है, जहां एक ही समय में अलग-अलग तरह के मौसम का मजा ले सकते हैं

यानी अगर आप गर्मियों में सर्दी का मजा चाहते हैं तो लद्दाख या कश्मीर चले जाएं

वहीं अगर आप सर्दियों में गर्मी का अहसास चाहते हैं तो गोवा या फिर समुद्र तटीय इलाके में चले जाएं

कुछ इलाके ऐसे भी हैं भारत में जहां सर्दियों में भीषण सर्दी और गर्मी में भीषण गर्मी होती है

आपको ऐसे ही एक खास इलाके के बारे में बताते हैं

राजस्थान का चुरू जिला ऐसे तो गर्म प्रदेश के तौर पर देखा जाता है

चुरू में इतनी सर्दी पड़ती है कि रात के वक्त तापमान माइनस में पहुंच जाता है

साल 2022 मे यहा तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था

दरअसल, चुरू के आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाला क्षेत्र है

चुरू जिस अक्षांस पर स्थित है वहां हवाएं ऊपर से नीचे की ओर चलती हैं