नेटफ्लिक्स का वेब शो क्लास इन दिनों यंग जेनेरेशन में काफी हिट हो रहा है इस शो में एक्टर जेन शॉ ने वीर आहूजा के रोल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है क्लास में जेन दिल्ली के एक अमीरजादे स्टूडेंट के रोल में छा गए हैं हाल में जेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें गोरे रंग के चलते रिजेक्शन झेलने पड़े थे न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जेन ने अपने करियर और नेपोटिज्म पर खुलकर बात की थी यहां जेन ने बताया कि, लोगों ने मुझे कहा था कि फेयर स्किन की वजह से तुम्हें काम नहीं मिलेगा इतना ही नहीं एक्टर को एक सपोर्टिव फैमिली में पैदा होने को लेकर भी ताने मिले थे हालांकि, अब जेन को क्लास में दमदार एक्टिंग से खूब प्यार मिल रहा है सुपरस्टार सलमान खान ने भी जेन की तारीफ करते हुए उनके लिए ट्वीट किया था इस सीरीज से जेन शॉ के लिए एक्टिंग की दुनिया के दरवाजे खुल गए हैं