टीवी की इन हसीनाओं की ब्राइडल मेहंदी लुक ने भी खूब लाइमलाइट चुराई थी पारुल चौहान ने अपनी शादी में बेहद प्यारी ब्राइडल मेहंदी लगवाई थी देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाथ की हथेली पर दूल्हे की तस्वीर बनवाई देवोलीना ने अपने हाथों में दुल्हन को सजाती मां की भी तस्वीर बनवाई थी दिव्यांका ने अपनी शादी के वक्त बेहद खूबसूरत महंगी लगवाई थी उन्होंने दोनों हाथों में अपनी और होने वाले पति की तस्वीर बनवाई थी दिशा परमार की भी ब्राइडल मेहंदी बेहद प्यारी थी मौनी रॉय ने हाथों में नाम को खूबसूरत डिजाइन से लिखवाया था सुगंधा मिश्रा ने अपनी ब्राइडल मेहंदी में हाथों में दूल्हा-दुल्हन का डिजाइन बनवाया था नीति टेलर ने शादी में ब्राइडल मेहंदी में खूबसूरत डिजाइन लगवाया था