धनतेरस के दिन देवता धनवंतरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस से पहले घर के सभी प्रमुख स्थानों ईशान कोण, पूर्व, उत्तर दिशा की सफाई करनी चाहिए. घर के ब्रह्म स्थान से जरुरत में न आने वाला सामान हटाकर सफाई जरूर करें. सफाई के दौरान गंगा जल लेकर उत्तर दिशा और तिजोरी में छिड़के. सफाई के दौरान ध्यान रखें कि झाड़ू को दूसरों की नजर से छिपाकर रखें. खड़ी और उजागर की हुई झाड़ू रखने से संपत्ति का विनाश होता है. धनतेरस के दिन घर में रखे फिश एक्वेरियम की सफाई अवश्य करें. धनतेरस की शाम को 5 दीपक जलाएं. घर के मंदिर, तुलसी, पानी के मटके पर एक दीया और दो घर के मुख्य द्वार पर जलाएं इस दिन कुबेर देव के साथ यम के नाम का दीपक भी जलाएं.