ये हैं 2023 के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहर

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक ने सबसे साफ हवा वाले शहरों की रैंकिंग जारी की है

डेटा के अनुसार, भारत के 2 महानगरों की हवा को साफ बताया गया है

मैंग्लोर शहर की हवा सबसे साफ है

जिसने अभी हाल ही में 150 शहरों को पछाड़ा है

इस शहर में प्रदूषण का खतरा नहीं है

इससे पहले यह तमगा इंदौर शहर के पास था

मुंबई की एयर क्वलिटी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली को इस सूची में तीसरा स्थान हासिल हुआ है

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी की हवा दुनिया के सभी शहरों में सबसे स्वच्छ हवा है.