कान की गंदगी को नियमित समय पर साफ करना अच्छी आदत है कई लोग ईयर बड्स से कान की सफाई करते हैं लेकिन प्रोफेशनल्स ऐसा न करने की सलाह देते हैं क्या आपको कॉटन बड्स से कान साफ करना चाहिए? कानों के बाहरी हिस्से को ईयरबड्स से साफ करना ठीक है लेकिन अंदरूनी हिस्से को इससे साफ करने से समस्या हो सकती हैं इससे वैक्स यानी गंदगी ईयर कैनाल की तरफ चली जाती हैं कभी-कभी तो वैक्स में मौजूद बाहरी कण भी अंदर चले जाते हैं इसका ईयरड्रम पर बुरा असर पड़ता है जिससे कान में दर्द और सुनने की क्षमता पर असर होता है