आसमान में ढेर सारे बादल होते हैं इनमें खास बात होती है कि इनका अजीबो गरीब आकार होता है कभी इन बादलों में हमे घोड़ा तो कभी कोई पक्षी दिखाई देता है आखिर इन आकृतियों के पीछे की साइंस क्या है? हवा में भाप के रूप में मौजूद पानी से बादल बनते हैं बादलों के आकार के पीछे टेम्प्रेचर, घनत्व और गति जिम्मेदार होते हैं इनकी वजह से ही बादल अजीबो गरीब आकृतियां बना लेते हैं बता दें कि बादल भी कई प्रकार के होते हैं क्यूम्यलस बादल (Cumulus clouds) कपास जैसे होते हैं लघु बादल छोटे छोटे गुच्छों में नजर आते हैं