मानसून का महीना स्टार्ट हो चुका है फसलों की बुवाई के लिए यह महीना सही होता है ऐसे में आप लौंग की खेती कर सकते हैं लौंग की खेती गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में की जाती है लौंग का पौधा लगाने से पहले उसका बीज एक दिन पहले पानी में भिगो दें इसके बाद लौंग के ऊपर का छिलका हटा कर बो दें बुवाई के दौरान पौधों के बीच 10 सेमी. की दूरी रखें इसके विकास के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करते रहें तकरीबन 4-5 साल में लौंग के पौधे तैयार हो जाते हैं बाजार में 1 किलो लौंग की कीमत लगभग 800-1000 रुपए है लंबे समय तक मुनाफा के लिए इसके पेड़ की देखभाल अच्छे से करें