16 मार्च को सीएम केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल स्थल पहुंचे.

सीएम ने कचरा हटाने के काम का जायजा लिया.

सीएम बोले- अगले साल मार्च तक 50 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाना है.

केजरीवाल ने कहा कि दोगुनी रफ्तार से काम जारी.

सीएम ने कहा कि दिल्ली जल्द कचरा मुक्त बनेगा.

सीएम बोले- दिल्ली में रोज 11000 मीट्रिक टन कचरा पैदा होता है.

3 मार्च को ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे थे सीएम केजरीवाल.

ओखला लैंडफिल साइट को मई 2024 तक समतल करने का लक्ष्य.

ओखला लैंडफिल साइट को 26 साल पहले चालू किया गया था.

ओखला लैंडफिल पर 40 लाख मीट्रिक टन कचरा है.