केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने किया एलान



राज्य में यूनिवर्सिटी में छात्राओं को दी जाएगी पीरियड-मैटरनिटी लीव



इस व्यवस्था को सभी संस्थानों में लागू किया जाएगा.



सीएम पिनाराई ने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की



पिनाराई सरकार को महिला समर्थक भी कहा जाता है.



केरल सरकार ने देश के लिए पेश किया है एक मॉडल



महिलाओं को पीरियड में मानसिक तनाव-शारीरिक परेशानी होती है



छात्राओं के लिए यह एक महिला हितैषी फैसला है



बालिग छात्राओं को 60 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा



11 जनवरी से महिला छात्राओं को कॉलेज उपस्थिति में दो प्रतिशत की छूट