गोरखपुर में CM योगी ने आज शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया उन्होंने पहले देवी दुर्गा के 9वें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की इसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान शुरू हुआ आपको बता दें, देवी की 9 रूपी कन्याओं और बटुक भैरव का एक-एक कर थार में पांव पखारे और उनका आशीर्वाद लिया योगी ने कन्याओं को फूल की माला पहनाई और चुनरी ओढ़ाई उसके बाद योगी ने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई योगी ने कन्याओं का तिलक किया इस दौरान कन्याएं काफी खुश दिखीं माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाते दिखे सीएम योगी CM योगी हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने के अलावा गोरखनाथ मंदिर में ये अनुष्ठान करते हैं कन्या पूजन अनुष्ठान में योगी ने कन्याओं को अपने हाथों से भोजन भी कराया