शादी, पार्टी आदि समरोहों में ड्रिंक्स की एक अलग ही महत्ता होती है

पार्टी ड्रिंक्स में कॉकटेल और मॉकटेल शब्द सुनने को मिलते हैं

लेकिन दोनों के बीच क्या अंतर है?

कॉकटेल और मॉकटेल को कई ड्रिंक्स मिक्स कर बनाया जाता है

दोनों को बनाने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है

कॉकटेल में अल्कोहल पाया जाता है

बीयर, शराब से बनने वाली ड्रिंक्स को कॉकटेल कहा जाता है

अगर किसी जूस से ड्रिंक्स बनाते हैं तो मॉकटेल कहते हैं

मॉकटेक को किसी भी तरह से सर्व किया जा सकता है

इसे हर वर्ग के लोग पी सकते हैं, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं है