राजस्थान के अनेक हिस्सों में शीत लहर जारी है



यहां सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया



राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा



गंगानगर में आज घने कोहरे के साथ “शीत दिवस” दर्ज किया गया



चूरू और पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा



करौली में 2.9 डिग्री, संगरिया और धौलपुर में 3 डिग्री सेल्सियस रहा



श्रीगंगानगर में 4.1 डिग्री, अंता में 5.1 डिग्री, एरनपुरा रोड में 5.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा



वनस्थली में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया



रज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया



जयपुर में आज सुबह तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया