कोलंबिया का ऐसा बर्ड, जिसमें नर और मादा दोनों के हैं गुण कोलंबिया के काल्डास में एक दुर्लभ पक्षी की खोज की गई है पक्षी वैज्ञानिक जॉन मोरिलन ने कोलंबिया के शहर मैनिजेल्स में एक अनोखा पक्षी देखा पक्षी की अनोखी बात ये है कि इसका दायां हिस्सा हरे रंग और बायां नीले रंग का था यह पक्षी म्युटेंट हनीक्रीपर या क्लोरोफिनस स्पिजा के नाम से जाना जाता है हनीक्रीपर के शरीर के आधे हिस्से पर नर पंख और दूसरे पर मादा था इस प्रजाति के पक्षियों में नर का रंग नीला और मादा का रंग हरा होता है न्यूजीलैंड में ओटागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और वैज्ञानिक हामिश स्पेंसर ने भी ये पक्षी देखा हामिश स्पेंसर भी उस समय कोलंबिया में छुट्टी पर थे प्रोफेसर हामिश स्पेंसर ने बताया कि यह बहुत ही दुर्लभ पक्षी है