दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जिसे पूर्ण रूप से हिंदू राष्ट्र कहा जा सके

लेकिन कई ऐसे देश हैं जिनके राष्ट्रीय प्रतीकों पर हिंदू से जुड़ी तस्वीर आपको मिल जाएगी

हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो है कंबोडिया

कंबोडिया दुनिया का इकलौता या ऐसा देश है जिसके झंडे पर किसी मंदिर की तस्वीर है

आपको बता दें इस देश के झंडे में कई बार बदलाव किए गए

लेकिन इस पर बने मंदिर को कभी नहीं बदला गया

फिलहला इस देश का जो राष्ट्रीय ध्वज है वो 1989 में बना था

1993 में कंबोडिया सरकार की ओर से मंजूरी मिली थी

लेकिन इस देश के झंडे पर मंदिर का चित्र साल 1875 में ही बन गया था

हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वो अंगकोर वाट का मंदिर है.