सबको हंसाने वाली भारती के आंखों से क्यों झलके आंसू ? मूविंद इन विद मलाइका शो में एक्ट्रेस ने खुल कर जीवन की बातें की कॉमेडियन ने एक्ट्रेस मलाइका के सामने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया भारती ने शो में ये भी बताया कि वह वजन को लेकर वह घर पर भी ताने सुन चुकी हैं भारती ने बताया कि मैंने रोका की फोटोज शेयर की तब लोगों ने ट्रोल किया लोगों ने हर्ष को कहा कि तू अंधा है क्या कैसी लड़की से शादी कर रहा है? इस बात पर भारती के आंसू झलक पड़े और वह शो में ही फुट-फुट कर रो दी शो में मलाइका ने भारती को गले लगा कर संभालने की कोशिश की सोशल मीडिया पर भारती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है भारती सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं