काॅमेट देखने की जिज्ञासा वैज्ञानिकों के अलावा आम जन में भी होती है

धरती से काॅमेट देखने का अवसर सालों में एक बार आता है

इस 12 सितंबर को आप एक धूमकेतु अपनी नग्न आंखों से देख सकते हैं

इस महीने निशिमुरा (Nishimura) नाम का धूमकेतु आसमान में दिखेगा

इसकी खास बात है कि ये 437 साल में एक बार दिखता है

खगोलविदों का मानना है कि निशिमुरा धूमकेतु जल्‍द सूर्य की परिक्रमा करेगा

फिलहाल ये धूमकेतु पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है

इसकी गति 3.86 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की है

12 सितंबर को ये पृथ्वी से मात्र 12 करोड़ किलोमीटर दूर होगा

बताया जा रहा है कि इसे सुबह चार से पांच बजे के बीच देखा जा सकेगा