एक एकड़ जमीन पर कमर्शियल पेड़ लगाएं, 50,000 रुपये कमाएं.

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना में 50 से 100% अनुदान भी मिलता है.



नीलगिरी, टिश्यू कल्चर बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया भी लगा सकते हैं.



इस स्कीम का फायदा सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसानों को ही मिलता है.



किसानों से चुनिंदा पेडों की लकडी को सरकार MSP पर भी खरीदेगी.



5 एकड़ में पेड़ लगाने पर किसानों को 100% अनुदान दिया जाएगा.



5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर वृक्षारोपण के लिए भी 50% सब्सिडी दी जाएगी.



पेड़ के साथ सब्जियों की अंतरवर्तीय खेती करके एक्सट्रा इनकम ले सकते हैं.



किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 18002337000 भी जारी किया गया है.



छत्तीसगढ़ के किसान अपने जिले के वन विभाग का कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.