कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सबसे बड़ा योगदान है हर राज्य के जिलों में पुलिस विभाग की खास भूमिका और बल होता है देश के कुछ बड़े जिलों में एसएसपी के स्थान पर पुलिस कमिश्नर तैनात होते हैं पुलिस कमिश्नर एक सीनियर आईपीएस, एडीजी रैंक का अधिकारी होता है ये सीधा राज्य के पुलिस महानिदेशक या गृह विभाग को रिपोर्ट करता है आईजी का पद एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का होता है इसके लिए यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा अनिवार्य है ये डीजीपी को रिपोर्ट करते है ओर इसके अंडर डीआईजी काम करते है पुलिस कमिश्नर सबसे बड़ी रैंक का अधिकारी होता है ये आईजीपी, एडीजीपी, या एसएसपी रैंक के अधिकारी हो सकते है.