हमास और इजरायल के बीच यद्ध जारी है

दोनों देश एक दूसरे पर बमबारी कर रहे हैं

हमास हमले के बाद से लोग यहूदी धर्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं

यहूदियों का एकमात्र दैश इजरायल है

यहूदियों की आबादी
दुनिया में बहुत कम है


यहूदी धर्म के लोग भी दुसरे धर्मो की तरह नाम आगे सरनेम लगाते हैं

अक्सर ये लोग अपने नाम के आगे लेवी, लेविन, लेविंस्टीन लगाते हैं

बेन शब्द का भी प्रयोग करते हैं जैसे येहुदा बेन अव्राहम, मोशे बेन येहुदा

कुछ यहूदी अपने नाम के आगे मिर्जाई, बिटोन, दहन, फ्राइडमैन भी लगाते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर यहूदी लेवी, लेविन का प्रयोग करते हैं