अदालत में जज की बेंच पर एक मूर्ती हमेशा रखी होती है इसे न्याय की देवी कहा जाता है अंग्रेजी में इसे लेडी जस्टिस के नाम से जाना जाता है ये देवी माट, देवी थेमिस और डाइक से प्रेरित है देवी माट मिस्र सभ्यता से आती हैं इन्हें संतुलन, समरसता और न्याय की प्रतीक माना जाता हैं देवी थेमिस यूनान सभ्यता से आती हैं ये सच्चाई, कानून और व्यवस्था का प्रतीक हैं वहीं, डाइक असली न्याय और नैतिक व्यवस्था को दर्शाती हैं आजे की लेडी जस्टिस की अवधारणा रोमन मिथकों से आती हैं