सचिन पायलट ने अपनी स्कूली शिक्षा वायु सेना बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली से की सचिन पायलट ने स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएटशन किया अमेरिका के फिलाडेल्फिया पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया. उन्होंने I.M.T गाज़ियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा भी किया है. सचिन पायलट 26 साल की उम्र में दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए सचिन पायलट भारत में सबसे कम उम्र के सांसद बने सचिन की शादी नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से हुई थी सचिन पायलट के दो बेटे हैं सचिन ने विमान उड़ाने के लिए पायलट का प्राइवेट लाइसेंस 1995 में अमेरिका से हासिल किया था 'राजेश पायलट: इन स्पिरिट फॉरएवर' सचिन पायलट ने इस पुस्तक का सह लेखन किया