भारत में आंत के कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोलन कैंसर बड़ी आंत के अंतिम भाग में होता है. इस बीमारी से बचने के लिए 48 की उम्र के बाद हर साल जांच करवाएं. जंक और फास्ट फूड खाने से आंत में कैंसर होता है. अधिक मात्रा में नॉन वेज खाने से भी यह बीमारी पकड़ सकती है. रेड मीट, मटक, पोर्क मीट में कार्सिनोजेनिक होता है. यह टिश्यूज को कैंसर के टिश्यू में बदलने की ताकत रखता है. हाई फैट डेयरी प्रोडक्ट खाने से कब्ज और पेट रिलेटेड दूसरी समस्या होती है. इसका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है. शराब और सिगरेट पीने से भी आंत में कैंसर हो सकता है.