'जमाई राजा 2.0' में निया शर्मा ने रवि दुबे के संग किसिंग सीन दिया था लेकिन हंगामा तो तब मचा था जब निया ने अपनी फीमेल को-एक्टर को लिपलॉक किया था जी हां निया ने 'ट्विस्टेड' वेब सीरीज में अपनी को-एक्ट्रेस को Kiss किया था इंटरव्यू में निया ने कहा था कि लड़की को Kiss करने को लेकर वो बहुत ज्यादा नर्वस थीं निया ने ये भी कहा था कि इस सीन के बाद उन्हें समझ आया कि लड़की को किस करना कितना मुश्किल है निया ने ये भी कहा कि लड़कों को किस करना ज्यादा आसान होता है 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' की जब शुरुआत हुई थी निया ने उस दौरान 'ट्विस्टेड' में काम किया था निया ने कहा कि लव मेकिंग सीन की वजह से ये सीरीज सुर्खियों में छा गई थीं निया के अनुसार सीरीज को लेकर जो कंट्रोवर्सी हुई थी वो प्रोजेक्ट के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई निया का कहना है कि अब आम बात है दो लड़कियों का आपस में किस करना 2010 में निया ने 'काली एक अग्निपरीक्षा' से की थी करियर की शुरुआत