गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही लोग कूलर की सफाई करने लगते हैं क्योंकि कूलर की सफाई न करने से कई प्रकार की बीमारी हो सकती हैं ऐसे में कूलर साफ करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए कूलर से बदबू को भगाना चाहते हैं आप इस टिप्स को फॉलो कर कूलर की सफाई कर सकते हैं कूलर में लगातार पानी भरे रहने के कारण बैक्टीरिया पनप जाते हैं पानी में गंदगी इकट्ठा होने के कारण पानी से स्मेल आने लगती है कूलर का पानी 5-6 दिनों में बदलते रहना चाहिए कूलर की सफाई हर 15 से एक महीने के अंदर करनी चाहिए पानी के साथ ही वॉटर टैंक, कूलिंग पैड, ब्लेड और कूलर की बॉडी को साफ करें इसे महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करें इससे कूलर के अंदर पनप रहे फंगस के साथ-साथ जंग भी साफ हो जाते हैं कूलर की सफाई के साथ-साथ बीमारी को भी दूर किया जा सकता है