कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं



कुछ देशों में इसका असर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है



ऐसे में उन देशों में यात्रा करना खतरनाक साबित हो सकता है



चीन, जापान से लेकर इन देशों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो बचना चाहिए



जापान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए यहां यात्रा करने से बचें



कोरिया में आज 68 हजार केस दर्ज किए जिनमें से 95 मामले विदेश के हैं



जर्मनी में कोरोना के पिछले दिनों में 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए



ब्राजिल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं



इन दिनों चीन कोरोना की खतरनाक लहर से जूझ रहा हैं



अमेरिका में पिछले 28 दिनों में 15 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं



फ्रांस ने भी पिछले 28 दिनों में 10 लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं