कोरोना केस में बढ़ोतरी के बीच सार्वजनिक स्थानों पर, मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क तीन तरह के होते हैं. सर्जिकल मास्क, N-95 मास्क और फैब्रिक या कपड़ों से बना मास्क होता है. N-95 कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे बेस्ट है. मास्क खिसकने पर मास्क को ऊपर से पकड़ कर ठीक करें. मास्क घर में इधर-उधर ना फेंके. इसको कहीं एक जगह टांग दें. कभी भी दो सर्जिकल या कपड़े का मास्क एक साथ नहीं लगाएं. फटे मास्क का इस्तेमाल नहीं करें. बाहर जाने से पहले मास्क पहनकर 5 मिनट टहलें. डिस्पोजल मास्क को एक बार ही इस्तेमाल करें. डबल मास्क का प्रयोग करते हुए ध्यान रहे आपका एयर फ्लो सही है.