मनी प्लांट हर घर में देखने को मिल जाता है

इस पौधे को वास्तु के अनुसार लकी माना जाता है

यह घर में हवा को शुद्ध रखता है

हालांकि कई बार ये पौधे बार-बार मुरझा जाते हैं

किसी-किसी के घर में तो प्लांट ग्रोथ ही नहीं करता

यहां जानिए मनी प्लांट लगाने का सही तरीका

गमले में मिट्टी और कोकोपीट मिलाकर खाद बनाएं

इसके बाद मनी प्लांट की कटिंग को गमले में लगाएं

पत्ती वाला भाग ऊपर रखें, पानी सिर्फ मिट्टी को गिला रखने जितना डालें

मनी प्लांट को कभी डायरेक्ट धूप में न रखें