ठंड से बचने के लिए लोग मफलर का इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर लोग मफलर को गले में बांध लेते हैं और कई बार सर पर भी लपेट लेते हैं लेकिन मफलर को पहनने का भी एक तरीका होता है अगर आप जैकेट को साथ मफलर पहनते हैं तो मफलर के दोनों सिरे गले में बराबर लटका सकते हैं इसके अलावा स्वेटर के साथ मफलर का लुक तब अच्छा आता है जब आप मफलर को दोहरा कर अपनी गर्दन में डालते हैं ब्लेजर के ऊपर मफलर को अपनी गर्दन के ऊपर डालें और मफलर के दोनों सिरों को लटकते रहने दें.