एक ट्रेन में कई तरह के कोच बने होते हैं

इसमें जनरल कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच होता है

हर कोच को बनाने की कीमत अलग होती है

एक जनरल कोच को तैयार करने में 1 करोड़ रुपए का खर्चा आता है

एक स्लीपर कोच बनाने में 1.5 करोड़ रुपए का खर्चा आता है

एक ऐसी कोच को तैयार करने में 2 करोड़ रुपए का खर्चा आता है

कोच की तुलना में इंजन को बनाने में काफी ज्यादा खर्चा होता है

केवल 1 इंजन की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए होती है

एक सामान्य ट्रेन में 24 कोच और एक इंजन होता है

एक पूरी ट्रेन बनाने में लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है