धूल को अक्सर बेकार माना जाता था

लेकिन क्या आपको पता है इस धूल को बनने में लाखों साल लग जाते हैं

फिर भी इसकी कोई कीमत नहीं होती और ना ही ये उपयोगी माना जाता है

लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां की धूल सबसे महंगी होती है

चंद्रमा की धूल को सबसे महंगी धूल बताई जाती है

इसे पिछली साल नीलामी में बेचा गया था

यह वही धूल थी जो 50 साल पहले अपोलो 11 अभियान के जरिए पृथ्वी पर लाई गई थी

लेकिन आखिर यह धूल इतनी कीमती क्यों है

अभी तक दुनिया के केवल तीन देश ही चंद्रमा से धूल ला सके हैं

अब दुनिया के कई देश अपने अभियान भेज रहे हैं, जिस वजह से इस धूल की महत्व बढ़ गई है.