टूरिस्ट्स के लिए जन्नत कहे जाने वाले देश द बहामस के नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता

UAE जहां कच्चे तेल का व्यापार होता है यहां नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता है

तेल के भंडार वाले देश ब्रुनेई के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है

बहरीन में भी नागरिकों को अपनी कमाई पर टैक्स देने की जरूरत नहीं है

कुवैत में भी तेल और गैस भंडार की वजह से देश की अच्छी कमाई होती है यहां के लोगों को किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होता है

ओमान भी तेल और गैस भंडार के लिए जाना जाता हैं जहां नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता

समुद्र किनारे बसा मालदीव बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है मालदीव में भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता

अफ्रीकी देश सोमालिया में स्थिति खराब होने की वजह से टैक्स की कोई व्यवस्था ही नहीं है

कतर में भी लोगों से किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं लिया जाता

सबसे छोटे द्वीप राष्ट्र नौरू में सिटीजंस को कोई टैक्स नहीं देना होता यूरोप के काफी छोटे देश मोनाको में भी टैक्स अदा नहीं करना होता