पूरी दुनिया में सबसे कीमती चीज होती है हीरा आज अरबों -खरबों रुपये में पहुंच चुका है हीरे का कारोबार लेकिन क्या आपको पता है कि किन देशों में होता है हीरे का सबसे ज्यादा उत्पादन Statista के मुताबिक 77% रूस, बोत्सवाना, कनाडा और कांगो की खदानों से मिलता है हीरे का प्रोडक्शन इसके अलावा ग्लोबल हीरे के उत्पादन में रूस है सबसे ऊपर 24.5% हीरा उत्पादन करने वाले देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बोत्सवाना 16.2 % हीरा उत्पादन में तीसरे नंबर पर है कनाडा 9.9% हीरा उत्पादन में चौथे नंबर पर है कांगो 9.7% हीरे के उत्पादन में पांचवे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका