रेल यातायात का सबसे सस्ता साधन है लेकिन इन देशों में आज भी कोई ट्रेन नहीं चलती है भारत के पड़ोसी देश भूटान में एक भी ट्रेन नहीं चलती है भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है अंडोरा यूरोप में छठा और दुनिया में 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश है अंडोरा देश के पास भी अपना रेल नेटवर्क नहीं रहा है पूर्वी तिमोर देश में भी कभी रेल नेटवर्क नहीं रहा है कुवैत में भी रेल व्यवस्था नहीं है वैसे कुवैत में कई रेलवे परियोजनाओं पर काम चल है इसके अलावा साइप्रस भी इसी लिस्ट में शुमार है