आमतौर पर आपको किसी भी देश में रहने के लिए देश की सरकार को टैक्स देना होता हैं. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां खुद सरकार आपको बसने के लिए पैसे देती है. यहां की सरकारें अपने देश के विकास के लिए लोगों को बुलाती हैं. स्विट्जरलैंड के खूबसूरत अल्बिनेन में बसने के लिए वहां की सरकार नागरिकों को पैसे देती है. 45 वर्ष या उससे कम आयु वाले लोगों को 1 लाख रुपए के आसपास की राशि दी जाती है. दक्षिण अमेरिका के चिली में टैक्निकल बिजनेसमैन को काफी सुविधा दी जाती है. बिजनेसमैन को कार्य वीजा, ट्रेनिंग और ऑफिस के अलावा 60 लाख रुपए की इक्विटी दी जाती है. कनाडा के छोटा से प्रांत स्केचेवान में रहने के लिए, नियम अनुसार, पैसे मिलते है. यहां, ग्रेजुएट को काम और बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपए दिए जाते हैं. अमेरिका के तुलसा शहर में ट्रांसफर होने के लिए 7 लाख के करीब राशि मिलती है.