भारत में अभी एडल्ट्री यानी व्यभिचार को अपराध नहीं माना जाता है

2018 में सुप्रीम कोर्ट ने व्यभिचार से जुड़ी धारा 497 को खत्म कर दिया था

लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां व्यभिचार को लेकर सख्त कानून हैं

फिलीपींस में व्यभिचार को अपराध माना जाता है

दोषी को 6 साल की जेल तक की सजा हो सकती है

अमेरिका के 20 राज्यों में व्यभिचार अपराध की तरह माना जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी पाए जाने पर नौकरी से निकाला जा सकता है

पाकिस्तान में भी व्यभिचार को अपराध माना जाता है

ताइवान में भी व्यभिचार अपराध है

दोषी को एक साल की सजा हो सकती है