संसद में महिला आरक्षण बिल पास हो गया है

इससे महिलाओं की सरकार में भी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी

मगर एक देश ऐसा भी है जहां प्रशासन में केवल महिलाएं ही हैं

इस देश का नाम है अदर वर्ल्ड किंगडम (Other World Kingdom)

यह 1996 में यूरोपियन देश चेक रिपब्लिक से बना था

हालांकि, इसे बाकी राष्ट्रों ने देश का दर्जा नहीं दिया है

इस देश का अपना झंडा, करेंसी, पासपोर्ट और पुलिस फोर्स है

यहां की मूल नागरिक सिर्फ महिलाएं हैं और वो ही वहां सरकार चलाती हैं

इस देश की रानी पैट्रिसिया-1 है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पुरुषों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है