भारत के पड़ोसी देशों में काफी लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं

लेकिन भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश भी है,

जहां मुसलमान तो हैं पर एक भी मस्जिद नहीं है

इस देश का नाम है भूटान

भूटान में लगभग 5 से 7 हजार मुस्लिम आबादी है

यहां बौद्ध मंदिर और मठ के अलावा कई हिंदू मंदिर हैं

मस्जिद के साथ-साथ भूटान में चर्च भी नहीं है

हालांकि, बुमथांग में मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कक्ष है

भूटान 7वीं सदी तक भारत के कूचबिहार राजवंश का हिस्सा था

आजादी के बाद यह बौद्ध धर्म में तब्दील हो गया