मालदीव हर किसी के लिए एक ड्रीम टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है मालदीव पर्यटकों के साथ-साथ न्यू कपल्स की भी पहली पसंद है दुनियाभर से कपल्स हनीमून मनाने के लिए मालदीव पहुंचते हैं आइए जानते हैं क्यों मालदीव में ही लोग हनीमून मनाना पसंद करते हैं यहां की प्राकृतिक सुंदरता कपल्स को काफी पसंद आती है मालदीव की खूबसूरत ब्लू वॉटर देखकर कपल्स रोमांटिक हो जाते हैं इसकी खूबसूरती कपल्स का मन मोह लेती है मालदीव में कपल्स शानदार रिजॉर्ट की आलिशान लाइफ खूब एन्जॉय करते हैं इसका साफ पानी कपल्स के दिल को खुश कर देता है यहां कपल्स हिलटॉप ओपन-एयर क्लब का भी का लुत्फ उठाते हैं.