कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड जारी करते समय हेडफोन्स और स्मार्टवॉच गिफ्ट्स करती हैं
क्रेडिट कार्ड की खासियत उनका EMI ऑप्शन होता है क्रेडिट कार्ड पर लोग सिर्फ 1 महीने की EMI देखते हुए प्रोडक्ट खरीद लेते हैं
क्रेडिट कार्ड हर ट्रांजेक्शन की पेमेंट कम से कम 3 किस्तों में करने की परमीशन देते हैं
इस तरह कस्टमर्स कई सारे प्रोडक्ट EMI पर खरीद लेते हैं
जनवरी में 40 हजार रुपये का स्पीकर 12 महीने की No-Cost EMI अगर खरीद लिया है तो इसके लिए मंथली करीब 3,000 रुपये देने होंगे
फरवरी में 40 हजार का डाइनिंग टेबल खरीद लिया तो उस पर भी 3,000 रुपये मंथली देने होंगे
इसी हिसाब से मार्च, अप्रैल में प्रोडक्ट्स खरीदे तो पूरे साल पैसे देने ही पड़ेंगे 3 महीने बाद ही इनकम से 12,000 रुपये जाने लगेंगे और यही प्रोसेस पूरे 9 महीने जारी रहेगा
इसके बाद घर के खर्च में कमी आएगी तो बैंक के सामने हाथ फैलाना पड़ेगा
इस तरह से बैंक के ब्याज को चुकाना होगा और आप कर्ज जाल में फंस सकते हैं