जानें वर्ल्ड कप में किसी एक संस्करण में ही 600+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2003 में 673 रन बनाए थे उन्होंने 11 मैचों में 61.18 की औसत से रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने विश्व कप 2007 में 11 मैचों में 659 रन बनाए थे उन्होंने 73.22 की औसत से रन जड़े थे टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 9 पारियों में 648 रन जड़े थे इनका हबल्लेबाजी औसत 81 का रहा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2019 के विश्व कप में 10 मैचों में 647 रन बनाए थे डेविट वार्नर ने 71.88 की औसत से रन जड़े थे बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 606 रन जड़े थे