एडम गिलक्रिस्ट - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की जर्सी का नंबर 18 है. उन्होंने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Image Source: Social Media/X

एडम गिलक्रिस्ट के आंकड़े

एडम गिलक्रिस्ट ने कुल 396 इंटरनेशनल मैचों में 15461 रन बनाए हैं, जिसमें 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी20 मैच शामिल हैं.

Image Source: Social Media/X

मोईन अली - इंग्लैंड

2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली की जर्सी नंबर 18 है.

Image Source: ICC/X

मोईन अली के आंकड़े

मोईन अली ने कुल 298 इंटरनेशनल मैचों में 6678 रन बनाए हैं, जिसमें 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच शामिल हैं.

Image Source: ICC/X

फाफ डू प्लेसिस - साउथ अफ्रीका

जर्सी नंबर 18 पहनने वाले फाफ डु प्लेसिस ने 2011 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Image Source: ICC/X

फाफ डू प्लेसिस के आंकड़े

फाफ डू प्लेसिस ने कुल 262 इंटरनेशनल मैचों में 11198 रन बनाए हैं, जिसमें 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मैच शामिल हैं.

Image Source: ICC/X

स्मृति मंधाना - भारत

बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर भी 18 है.

Image Source: Soocial Media/X

स्मृति मंधाना के आंकड़े

स्मृति मंधाना ने कुल 233 इंटरनेशनल मैचों में 7707 रन बनाए हैं, जिसमें 7 टेस्ट, 85 वनडे और 141 टी20 मैच शामिल हैं.

Image Source: PTI

ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड

जर्सी नंबर 18 पहनने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

Image Source: Soocial Media/X

ट्रेंट बोल्ट के आंकड़े

ट्रेंट बोल्ट ने कुल 253 इंटरनेशनल मैचों में 611 विकेट लिए हैं, जिसमें 78 टेस्ट, 114 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल हैं.

Image Source: PTI