बैट्समैन टी-20 क्रिकेट में पहली बॉल से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा गया है कि बल्लेबाज अजीबो-गरीब तरीके से अपना विकेट गंवा बैठते हैं. कोई भी बल्लेबाज खेलते समय पहली ही गेंद पर विकेट गंवाना नहीं चाहता है. बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान हुए हैं. राशिद खान टी-20 क्रिकेट में 27 बार पहली गेंद बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन टी20 फॉर्मेट में 24 बार गोल्डन डक हुए हैं बांग्लादेश के जबरदस्त ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 22 बार गोल्डन डक हुए हैं. पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 21 बार पहली गेंद पर विकेट गंवा चुके हैं, साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो टी20 क्रिकेट में 21 बार गोल्डेन डक पर आउट हुए हैं.