बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट की सबसे खास परंपराओं में से एक है यह हर साल 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाता है यह मुकाबला खेल और त्योहार का शानदार मेल है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का यह मैच लाखों दर्शकों को आकर्षित करता है भारत ने एमसीजी में अब तक 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं भारत ने 2018 और 2020 में दो यादगार जीत हासिल की हैं 2018 में जसप्रीत बुमराह ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी 2020 में जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे थे भारत को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिनमें 1999, 2003 और 2007 की हार शामिल हैं 1985 और 2014 के मुकाबले कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ रहे थे