ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं ट्रेविस हेड ने 115 गेंदों में शतक पूरा किया और यह उनके भारत के खिलाफ तीसरा शतक है इससे पहले उन्होंने एडिलेड और ओवल में भी भारत के खिलाफ शतक जड़े थे ट्रेविस हेड ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है वह 2024 में ही गाबा मैदान पर लगातार दो बार पहली गेंद पर आउट हुए थे इसके बाद उन्होंने उसी मैदान पर शतक जड़ दिया ट्रेविस हेड टेस्ट इतिहास में एक ही कैलेंडर ईयर में एक ही मैदान पर दो गोल्डन डक और एक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं गाबा मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कैलेंडर ईयर में एक ही स्थान पर डक और शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब हेड का नाम भी शामिल हो गया है इस लिस्ट में वजीर मोहम्मद, एल्विन कालीचरण, मर्वन अटापट्टू, रामनरेश सरवन और मोहम्मद अशरफुल भी शामिल हैं