दुनिया के कई देशों में अजीब तरह के खाने का चलन है.

देश की संस्कृति और खानपान का असर खिलाड़ियों पर भी होता है.

अगर थाईलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो वह अभी तक विश्व स्तर पर उबर नहीं पायी है.

थाईलैंड टीम अपने ही स्तर की टीमों के साथ मैच खेलती है.

लेकिन थाईलैंड में खाने का बहुत ही अजीब चलन है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाईलैंड में मगरमच्छ को खाने का चलन है.

इस पर कई व्लॉगर वीडियो भी बना चुके हैं.

लेकिन थाईलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यह खाते हैं या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता.

थाईलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नॉनवेज जरूर खाते हैं.

बता दें कि थाईलैंड क्रिकेट टीम 2005 में आईसीसी की एसोसिएट मेंबर बनी है.