क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट होता है टेस्ट चौथी इनिंग्स में चेज करना होता है मुश्किल भारत के बल्लेबाजों ने हासिल किए हैं बड़े- बड़े लक्ष्य भारत ने 1976 में किया था सबसे बड़ा रन चेज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था 403 रनों के लक्ष्य की पीछा इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में कर डाला था 387 रन चेज़ गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड BGT 2021-22 में कर डाले थे 328 रन चेज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 276 रनों का किया था पीछा श्रीलंका को 2011 में उन्हीं के घर में दी थी मात, किया था 264 रनों का पीछा